Translate

Wednesday, October 24, 2018

पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या खुला हत्या राज

आरोपी ने किया जुर्म कबूल कूड़े के ढेर में मिला शव

दो दिन पहले घर से गायब हुआ था मृतक थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी

आगरा।। एत्मादपुर के नजदीकी गांव सतोली  मोहल्ला  दो दिन पहले वे  एक व्यक्ति के अंधे कत्ल मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल मामले की गुत्थी सुलझा दी है प्रेम में अंधे हुई युवक ने प्रेमिका संग मिलकर उसके पति की हत्या  कर सब कूड़े के ढेर मैं शव दबाकर वारदात को अंजाम दिया सूत्रों के मुताबिक मृतक को पत्नी के नाजायज संबंधों की भनक लग गई थी जिसको लेकर परिवार में आए दिन गृह क्लेश होना लाजमी हो गया था इसके चलते दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार कर लाश को कूड़े के ढेर मे दवा दिया आरोपी के  निशानदेही पर  पुलिस ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। मामला एत्मादपुर क्षेत्र के  सतोली मोहल्ला से दो दिन  से  गायब हुए युवक  की रेलवे ट्रैक के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शव को घर से चंद कदमों की दूरी पर कूड़े के ढेर में दबाया गया। दो दिन  पहले से ही मृतक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा कर युवक की  तलाशने की गुहार लगाई थी।पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच में मृतक की पत्नी पत्नी का प्रेमी अशोक पुत्र जगदीश  दिवाकर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर को 38 वर्षीय  मृतक चंद्रपाल पुत्र करन सिंह गायब हो गया था। घर ना लौटने पर परेशान परिजनों ने एत्मादपुर थाने में उसकी गुमशुदगी और हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी अशोक पुत्र जगदीश दिवाकर को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। आरोपी के निशानदेही पर घर से चंद कदम दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर से चंद्रपाल के शव को बरामद  कर  पोस्टमार्टम ग्रह भेज कर आरोपी के द्वारा दिये गए बयान के मुताबिक उसने अवैध संबंध मृतक की पत्नी से चले आ रहे थे जिसके चलते उसकी हत्या की गई थी और साक्ष्य मिटाने के साथ साथ अपना जुर्म छुपाने के लिए कूड़े के ढेर में उसके चंद्रपाल के शव को दबा दिया था लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: