Translate

Friday, October 26, 2018

परिवहन विभाग व लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

आगरा।।परिवहन विभाग व लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक नवंबर से जो भी यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर प्रशाशनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी ऑटो रिक्शा चालक के पास लाइसेंस, वर्दी व नेम प्लेट चस्पा नहीं होने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे व चालकों, कुलियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ज्ञान मोहन, उप परिवहन आयुक्त जे.एस.कुशवाह आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: