फ़िरोज़ाबाद।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को विधान सभा क्षेत्र शिकोहाबाद में मौजा चंद्रवार में राजकीय बालिका इं0 कालेज के निर्माण हेतु चयनित की गई 2.2 हे0 की भूमि का निरीक्षण किया। इस इण्टर कालेज के निर्माण की घोषणा 14 अगस्त 2018 को माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि इस राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज के मौजा चंद्रवार में खुलने से आसपास के छात्राओं को काफी फायदा होगा। निरीक्षण के समय विधायक डा0 मुकेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल एवं तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप के साथ अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा भी मौके पर भूमि का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने किया पानी की टंकी का लोकार्पण। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को ग्राम माली पट्टी उस्मानपुर अधिष्ठापित सबमर्सिबल मय टंकी का लोकार्पण किया। इस टंकी व पम्प का अधिष्ठापन विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा जी द्वारा विधायक निधि वर्ष 2017-18 द्वारा कराया गया था। इसके लिये कार्यदायी संस्था उ0प्र0 लघु उद्योग निगम लि0 रही। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल संरक्षण के विषय में प्रेरित करते हुये कहा कि उपयोग हेतु जल सीमित मात्रा में मौजुद है तथा यदि हम पानी को बर्बाद करेगे तो भविष्य में और भी गम्भीर स्थिति आ सकती हैै। इस अवसर पर विधायक शिकोहाबाद डा0 मुकेश वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, तहसीलदार प्रसून कश्यप मौजूद रहें।
जिलाधिकारी ने ग्राम बसई में निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गुरूवार को ग्राम बसई मोहम्मदपुर में निर्माणाधीन राजकीय हाईस्कूल का निरीक्षण किया। इसका निर्माण उ0प्रदेश राजकीय निर्माण सहकारी संघ द्वारा किया जा रहा है जिसकी निर्माण लागत लगभग 69 लाख रू0 हैै। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि शिवेन्द्र सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि अभी पूरा धन प्राप्त नही हुआ। लगभग 40 लाख की धनराशि ही प्राप्त हुयी है जिसके सापेक्ष निर्माण कार्य कराया जा रहा है। विधायक डा0 मुकेश वर्मा ने आश्वासन दिया कि शासन स्तर पर पहल करके शीघ्र धनराशि आवंटित करायी जायेगी। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रितु गोयल, सीओ सदर अभिषेक कुमार राहुल, तहसीलदार सदर प्रसून कश्यप आदि मौजूद रहें।
Translate
Friday, October 12, 2018
जिलाधिकारी एवं विधायक शिकोहाबाद ने चिन्हित की गई भूमि का किया निरीक्षण तहसीलदार प्रसून कश्यप रहे मौजूद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment