Translate

Friday, October 26, 2018

अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी जी का बडी ही श्रद्धा भाव से जन्मदिन मनाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर नगर अमर शहीद महान पत्रकार स्वा०गणेश शंकर विधार्थी जी का जन्मदिन पूरे शहर मे अनेको जगह बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। पाण्डू नगर स्थित गणेश शंकर विधार्थी इण्टर कालेज मे सुबह 11 बजे विधालय उप प्रधानाचार्य  राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे विधालय के सभी अध्यापको और अध्यापिका व कर्मचारियों ने समस्त विद्यालय परिवार ने विधार्थी जी का जन्मदिन बहुत उत्साह के साथ मनाया विधालय मे लगी विधार्थी जी की प्रतिमा पर फूल माला चडाये तथा विधालय मे उपस्थित छात्र ,छात्राओ को सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से विधार्थी जी के जीवन और देश के लिये किये गये त्याग के विषय मे बताया गया तथा छात्रों ने भी विधार्थी जी के जीवन पर छोटे छोटे कार्यक्रम किये कार्यक्रम के बाद छात्रों को बिस्कुट व टाफियां वाटी गयी वर्तमान मे विधालय की प्रबंध समिति भ्रष्टाचार के मामले मे शासंन द्वारा भंग कर दी गयीं है वहाँ पर शासन ने अपना कन्ट्रोलर नियुक्त कर रखा है विधालय परिवार ने विधार्थी जी का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडी धूम धाम से मनाया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से के०के०चौबे,कुलदीप यादव, सुनीता, प्रमोद पाण्डेय,शुक्रलाजी,राजेश बाबू, आगिनिहोत्री जी ,विक्रम जी,अनूप तिवारी, महेन्द्र, विभूती, शिवप्रकाश,जय कुमार,कुलदीप, आदि अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments: