Translate

Thursday, October 25, 2018

लखीमपुर मंडी में किसानों का हो रहा शोषण

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वचनबद्ध है और दूसरी तरफ लखीमपुर मंडी में किसानों का धान उल्टी बोली लगाकर बेचा जा रहा है जबकि पूरे देश में किसी भी मंडी में उल्टी बोली नहीं लगाई जाती जब किसानों ने अपने संगठन को साथ लेकर व्यापारियों से बातचीत करनी चाही कि यहां पर फसलों को सीधी बोली लगाकर बेचा जाए इसमें सचिव महोदय को भी साथ लिया गया तो कल जब सीधी बोली लगाना शुरू करी गई तो धान अच्छे रेट पर बिका जिसमें सचिव मंडी समिति,एसडीएम लखीमपुर, सिख संगठन प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क व जिला कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे धान की बोली बढ़िया रेट में दी गई जब सचिव,एसडीएम,व संगठन के लोग वहां से चले गये तो पवन गुप्ता की आढ़त पर धान का रेट डाउन कर दिया गया जिससे किसान असंतुष्ट हुए किसानों का कहना है कि बोली सीधी ही लगे जिस से हमें उचित मूल्य मिले ।बताते चलें कि इसमें कुछ व्यापारी जो बाहर देहात से किसानों के घरों से माल खरीद कर लाते हैं आढ़तियों से मिलकर सीधी वोली को सुचारू चलने देने में दिक्कत कर रहे हैं। सचिव महोदय ने किसानों को बताया कि किसान अपना पंजीकरण करायें व सरकार के मानक के अनुसार धान की फसल मंडी में लायें तो किसानों के धान की फसल सरकारी मुल्य पर सैंटर पर बिकवा दिया जाएगा।आप को वता दें कि आज भी उल्टी वोली ही लग रही है

No comments: