लखीमपुर खीरी।। गरीब मजदूर के लोगो ने इससे पूर्व डी एम को अवगत करा चुके है इसके बाद भी इनकी समस्याओं का निस्तारण न किये जाने पर अपनी नाराजगी जताई है एक कहना है कि जिला अधिकारी महोदय के आश्वासन के बाद भी इनकी मॉगो का निस्तारण न किये जाने के विरोध में विलोबी मेमोरियल हॉल में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला अधिकारी को सौपा इनकी मांगे इस प्रकार है।वृद्धा पेंशन ,विधवा पेंशनो में किये गए ऑनलाइन आवेदन पत्रों की विभागीय कर्मचारियों द्वारा जांच कराई जाए शासन की समय सीमा के अनुसार स्वीकृति प्रदान की जाए बैंड हुई वृद्ध पेंशनों की सूची बनाकर पुनः पेंशन दिलाई जाए स्वीकृति या अस्वीकृत का कारण आवेदक को स्पष्ट कराया जाये सरकार 60 वर्ष के ऊपर वाले महिला एवम पुरुषों को सीनियर सिटीजन मानती हैं तो राज्य सरकार रोडवेज बसों में टिकट में सीनियर सिटीजन को छूट दी जाए। राज्य सरकार को गरीब जनता की समस्याओं को निस्तारण हेतु ग्रामीणों की हर न्याय पंचायत में जनप्रतिनिधियों द्वारा 3माह के उपरांत इन सबकी समस्याओं का निस्तारण न्याय पंचायत में ही कराया जाए। हमारे यह लगे गन्ना शुगर फैक्ट्री के प्रदूषण से अन्य जानलेवा बीमारियों क्षेत्रीय जनता झेलती हैं ऐसी दशा में नोकरियों में क्षेत्रीय नवजवानों भाइयो को गन्ना मिल में प्रथम वरीयता दी जाए,सरकार द्वारा अन्तोदय राशन कार्डों का कोटा बढ़ाया जाए,भूमिहीन गरीब व्यक्तियों को अंत्योदय राशन कार्डों में शामिल किया जाए।
लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment