Translate

Thursday, October 25, 2018

लूट की घटना का अनावरण लूटे गये चांदी के जेबरात कीमती करीब दस लाख रूपये,एक लाईसैंसी दो नाली बन्दूक तथा 25 कारतूस 12 बोर, आला नकब सहित एक अभियुक्त गिरफतार

शाहजहाँपुर ।। 24 अक्टूबर को अनिल कुमार गुप्ता पुत्र श्री सुरेन्द्र कुमार निवासी ग्राम भटपुरा रसूलपुर थाना सिंधौली जिला शाहजहांपुर द्वारा थाना रोजा पर सूचना दी कि उसकी मौहम्मदी रोड पर जमुना ज्वैलर्स के नाम से आभूशण की दुकान है 23/ 24 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चार बदमाशो द्वारा उसकी दुकान का शटर तोड़़कर तिजोरी तथा शोकेस में अन्दर रखे चांदी के जेबरात कीमती करीब 10 लाख रुपये व उसकी एक दो नाली 12 बोर लाईसैंसी बन्दूक न0 8333 डी.6 ट्राईडीप तथा 25 कारतूस लूट लिये गए है। इस सूचना के आधार पर थाना रोजा पर मु0अ0सं0 511/18 धारा 392 भादवि का अभियोग दर्ज किया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना रोजा पर अभियोग दर्ज होते ही तत्काल पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारी के साथ हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए दिनेश त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन करते हुए, क्षेत्राधिकारी सदर के नेत्रत्व में अनावरण के लिये लगाया गया। प्रथम टीम में व0उ0नि0 आसिफ अली व द्वितीय टीम में व0उ0नि0 नरेन्द्र कुमार को नामित किया गया।उक्त टीमें जब इस अपराध की घटना के अनावरण के लिये सभी सार्थक प्रयास सुनिष्चित कर रही थी तो घटना में शामिल गैंग को लूटे गये माल के हिस्सा बटवारा करते समय एक अभियुक्त हंसराम पुत्र हीरा लाल निवासी लक्ष्मणपुर गौटिया थाना बण्डा, शाहजहाँपुर को एक अदद लाईसैंसी दो नाली बन्दूक 12 बोर मय 25 अदद कारतूस 12 बोर,आला नकब सब्बल, पेचकस 02 साथ ही 33 जोड़ी सादा पायल चांदी 4-41 जोड़ी फैंसी पायल चांदी 5-40 जोड़ी हैवी पायल चांदी,46 जोडी डेली यूज पायल चांदी ,30 जोडी बचकाना पायल चांदी ,एक अदद बच्चे की हंसली चांदी ,पांच अदद चुटीले चांदी ,10 अदद ब्रासलेट चांदी ,06 जोड़ी हाथफूल चांदी ,5 अदद मंगलसूत्र चांदी ,01 अदद गुच्छा चांदी ,258 अदद
बिछिया चांदी ,216 अदद बिछिया चांदी ,74 अदद मर्दानी अंगूठी चादीं ,20 अदद जंजीर चांदी ,57 अदद बच्चों के हाथ के कंगन 06 जोड़ी फब्ते वाली पायल चांदी ,08 अदद उछांया चांदी ,05 अदद सिक्के चांदी,176 अदद दो रुपये के सिक्के ,66 अदद पांच रुपये के सिक्के ,11 अदद एक रुपये के सिक्के,05 अदद 10 रुपये के सिक्के ,एक अदद सौ रुपये का नोट,1.770 किलो ग्राम पुरानी चांदी का सामान ,0.605 किलो ग्राम घुधरू, पायल के कुंदे व तार साथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बताया गया कि अभियुक्तगण एक संगठित गिरोह का संचालन करते है और जिस स्थान पर वारदात करनी होती है उसके आसपास परिवार
के साथ रहकर उस स्थान की रैकी कर लेते है। यह गैंग केवल दुकानों में ही लूटपाट व नकबजनी की घटना करते है। वही मु0अ0सं0 395/12 धारा 457, 380, 411 भादवि थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत व मु0अ0सं0 396/12 धारा 307 भादवि थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत और मु0अ0सं0 397/12 धारा 25 शस़्त्र अधि0 थाना पूरनपुर जिला पीलीभीत में अभियुक्तो का आपराधिक इतिहास है। वही गुरमीत पुत्र कल्लू निवासी ग्राम ईषापुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर और बृजपाल पुत्र बलीराम निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर तथा तारा पुत्र हुकम सिंह निवासी ग्राम मिल्किया थाना निगोही जिला शाहजहांपुर भागने में सफल रहे। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का अनावरण तथा गिरफ्तारी करने वाली टीम के उत्साहवर्धन हेतु 25000 रूपये नकद पुरुस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: