Translate

Saturday, October 27, 2018

बहुजन समाज पार्टी के बूथ सेक्टर कार्यकर्ताओ की बैठक हुई

आगरा।। जनपद में बहुजन समाज पार्टी फतेहपुर सीकरी विधानसभा में माननीय नैमीचन्द चौधरी मण्डल जॉन इंचार्ज आगरा और माननीय राजू अंसारी जी पूर्व लोकसभा प्रभारी फ. सी. के नेत्रत्व में सैक्टर नम्बर 10 भडकौल का बूथ गठन कर मण्डीगुड़ बूथ पर बूथ सैक्टर की बैठक ली साथ में माननीय बकील अहमद जी वि. स. प्रभारी , माननीय पुष्पेन्द्र सिंह जी नव निर्मित विधानसभा अध्यक्ष और सर्व माननीय बकील अहमद जी , दीना चौधरी जी , महेन्द्र सिंह जी आदि प्रभारीगण , आदरणीय माननीय सुखवीर सिंह नेता जी , मा. उमाशंकर आजाद जी BVF सैयोजक , सैक्टर के अध्यक्ष माननीय गंगा राम जी , मा. अशोक कुमार जी और मैं राजू कर्दम युवा बसपा नेता आदि मौजूद रहे।गठन के साथ - साथ माननीय नैमीचन्द चौधरी जी और माननीय राजू अंसारी जी ने लोगों को बहुजन समाज पार्टी और माननीय बहिन कुमारी मायावती जी की कार्य प्रणाली , नीति - रीति , विकास और भयमुक्त शासन आदि पर भी प्रकाश डाला और लोगों ने भी बड़े ही उत्साह में माननीय बहिन जी को 2019 में प्रधानमंत्री बनवाने की हुंकार भारी।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: