Translate

Monday, October 22, 2018

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किया कूड़ेदान का दान

शाहजहाँपुर। सर्व समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों ने जिला जेल में दशहरा के अवसर पर किया कूड़ेदान का दान। दशहरा के अवसर पर सर्व समाज सेवा समिति के सदस्य जिला जेल में दो रंग के कूड़ेदान लेकर पहुचें। वहां पहुँच कर समिति के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु रस्तोगी ने अलग अलग रंगों के कूड़ेदान लाने का प्रयोजन बताया। उनके अनुसार स्वच्छता अभियान के नियमानुसार हरे रंग के डस्टबिन में सिर्फ किचन और गार्डन से संबंधित कचरा ही डाला जाएगा। इसमें सब्जियों और फलों के छिलके, बचा खाना, गले सड़े फल एवं सब्जियां और अन्य चींजे डाल सकते हैं।जबकि  लाल रंग के डस्टबिन में प्लास्टिक का सामान, पेपर वेस्ट और अन्य ड्राइ वेस्ट डाला जाएगा। इन दोनों डस्टबिन पर पब्लिक की जानकारी के लिए लिखा गया है, कि किस डस्टबिन में क्या सामान डाला जाना है।अंत में जेल अधीक्षक श्री राकेश कुमार जी और जेलर श्री जे.पी दुबे जी ने समिति का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष रॉबिन गुप्ता,प्रदेश सचिव तापस गुप्ता,प्रदेश प्रवक्ता मानस दीक्षित, प्रदेश महासचिव अनूप श्रीवास्तव,जिला महासचिव कुलदीप कनोजिया आदि दृश्य व अदृश्य सदस्य मौजूद रहे।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: