Translate

Friday, October 26, 2018

वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना कर मानवता का कल्याण किया है : जयप्रकाश अग्नीहोत्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आध्यात्मिक युगपुरुष महर्षि बाल्मीकि जयन्तीके पावन अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मे उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण के बाद आयोजित संगोष्ठी मे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बाल्मीकि जी को विश्व का महान पद प्रदर्शक महापुरुष बताते हुए कहा कि बाल्मीकि जी ने जहां राम को आराध्य मानकर कठिन तपस्वी जीवन को अंगीकार करके रामायण जैसे महाकाव्य को रचकर सम्पूर्ण विश्व की मानवजाति के लिए पथ प्रदर्शन का कार्य किया वहीं मानवीय संवेदनाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए मनसा वाचां कर्मणा व्यवहार का उद्घोष करके विश्व मे अपनी विद्ववता के लिए महामानव बनकर अमर हो गये। महर्षि बाल्मीकि के आध्यात्मिक उपदेश आज भी प्रासंगिक है जिन्हे अपनाकर सम्पूर्ण मानव विश्व समाज सुख और सामृद्ध की ओर अग्रसर हो सकता है।कार्यक्रम का संयोजन राजू कश्यप एड0 ने व सभा संचालन के0के0 तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, निजामुद्दीन खां, शंकर दत्त मिश्र, शरद मिश्रा, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, ग्रीनबाबू सोनकर, श्यामदेव सिंह, सुबोध बाजपेयी, सैमुअल सिंह लकी, हलीम उल्ला खां, गुलाब सिंह कोरी, नौशाद आलम मंसूरी, महेन्द्र भदौरिया, संतोष शुक्ला, अफजाल चैधरी, बैतुल खां मेवाती, त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र बाल्मीकि, राकेश मिश्रा, माया बाजपेयी, सुषमा सोनकर, चन्द्रमणि मिश्र, बिपिन तिवारी, अफलाक अहमद, मुईन खां, इम्तियाज कुरैशी, सानू बुन्देला, अमिताभ मिश्रा, सुरेश गुप्ता, लालमन आजाद व महताब आलम आदि ने भी महर्षि बाल्मीकि को श्रृद्धासुमन समर्पित किए।

No comments: