आगरा।। आगरा महोत्सव के अंतर्गत एवं भारत केसरी कुश्ती महासंघ के तत्वाधान में तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे एससीएसटी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम संयोजक केशव अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन जिला केसरी व भारत केसरी पुरुष वर्ग में 65 व 73 किग्रा में प्रतियोगिता कराई गई जिसमें सभी खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया। इस दौरान अब्बासी समाज के अध्यक्ष उस्मान अब्बास, अलीमुद्दीन शाहिद व इमरान अब्बासी ने आगरा के पहलवान अनीस का चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मान किया। वहाँ मौजूद जनता ने कार्यक्रम का खुद आनंद लिया। कार्यक्रम में एससीएसटी आयोग के चेयरमैन प्रोफेसर व सांसद रामशंकर कठेरिया, महापौर नवीन जैन, विधायक जगन प्रसाद गर्ग, गोंडा के विधायक प्रतीक उपाध्याय, विधयाक डॉक्टर जीएस धर्मेश तथा सांसद प्रतिनिधि रामेश्वर चौधरी ने प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment