शाहजहांपुर(कटरा)। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मीरानपुर कटरा में आयोजित जनसभा में कहा कि पूर्व की सरकार की गलत नीतियों का कारण ही आज अमीर और गरीब के बीच की खाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने शाहजहांपुर जनपद को शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ाने की बात कही। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के शहीदो के परिजनों को सम्मानित भी किया। मीरानपुर कटरा में आयोजित जनसभा के मुख अतिथि सूबे के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश के 60-70 साल के इतिहास में पूर्व की सरकारों की कमी के चलते अमीर जहां अमीर हुए तो गरीब और गरीब हुआ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना का बखान करते हुए कहा कि इस योजना से 50 करोड़ लोग लाभान्वित हुए इस योजना से लाभान्वित होने वालों को पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त मिल सकेगा। उन्होंने शाहजहांपुर की धरती को शहीदों की धरती बताते हुए कहा कि जब भी जरूरत पड़ी इस धरती ने वीर सपूत दिए हैं। नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्ला खां के साथ ही राजेंद्र लहरी का नाम लेकर शहीदों के द्वारा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भाजपा नेताओं व विधायक ने उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री का फूलों की माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। पुलिस कर्मियों ने हैलीपैड के पास उपमुख्यमंत्री को सलामी दी। डीएम अमृत त्रिपाठी व एसपी एस चिनप्पा ने उपमुख्यमंत्री का हैलीपैड पर स्वागत किया। मंच पर तिलहर विधायक रोशन लाल वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव, कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस, डीसीबी चेयरमैन डीपीएस राठौर, पूर्व जिला अध्यक्ष सत्यवान सिंह भदौरिया, मुन्ना सिंह, पूर्व पालिका अध्यक्ष जिला देवेंद्र कुमार गुप्ता, पवन सिंह, रामबरन सिंह सहित आदि लोग मौजूद है।
शाहजहाँपुर से आशीष कुमार वेश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment