Translate

Friday, October 12, 2018

सी एम का जनसुनवाई पोर्टल चडा़ भ्रष्टाचार की भेट

लखीमपुर खीरी।। सुबे मे भारी बहुमत से सरकार बनाने के बाद उत्तर-प्रदेश के मुख्यमन्त्री योगी आदित्यानाथ ने जनता तमाम  समस्याओ के समाधान के लिए जनसुनवाई पोर्टल को बनाया जिससे जनता की समस्या को दूर कर प्रदेश मे हो रहे भ्रष्टाचार पर नियंत्रण किया जा सके पर सी एम की दो टुक शायद जिम्मेदारो पर कारगर नही।उन्ही के मुलाजिम ने पुरे सिस्टम का मजाक बनाके रख दिया बता दे बिकास क्षेत्र मोहम्मदी के अन्तर्गत भोगियापुर आदि ग्रामपंचायतो मे गरीब ग्रामीण शिकायत कर कर के परेशान है। पर नही हो पा रहा उनकी समस्याओ का समाधान पुरा मामला बिकास खण्ड मोहम्मदी का है।जब गरीब ग्रामीण महिला नीलम पत्नी ध्रुव कुमार सिंह ने अपने आवास की मॉम को लेकर पुरी शिकायत सी एम के जनसुनवाई पोर्टल पर की तो उस पर भी उन्ही के मुलाजिमो ने बगैर जॉच परताल किये ही कार्यालय स्तर पर ही निस्तारण कर झूठी आख्या लगा कर शासन को गुमरह करने का कार्य बखूबी कर दिया बताते चले खण्ड विकास अधिकारी ए के सिहं ने गरीब ग्रामीण महिला की झोपडी को एक पक्का मकान बना होना दिखा कर झूठी आख्या लागाकर गरीब ग्रामीण को आवास पाने से वंचित कर दिया।जबकि कुछ दिन पूर्व इन्ही खंड विकास अधिकारी  ने महिला को पात्र होने का दाबा कॉगजो मे किया है।परन्तु महिला की माने तो पैसे न दे पाने के कारण उसे पुनः अपात्र दिखा दिया गया है। जिसका जीता जागता सबूत महिला के दोनों आई आर जी एस संदर्भों की आख्या है।इसी तरह मोहम्मदी तहसील के कुछ जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी लेखपाल भी शासन को झुठी आख्या भेज कर गुमरह कर रहे है।एैसा ही होता रहा तो वह समय दुर नही जब लोगो का शासन की कार्यवाही से भी भरोसा उठ जायेगा।

लखीमपुर खीरी क्राइम संम्वाददाता से शिवेंद्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: