Translate

Saturday, October 27, 2018

प्रशासन पुलिस के द्वारा किसानों और आम लोगों पर हो रहे अत्याचार

आगरा।। थाना बरहन में पीआरवी 43 पर तैनात दरोगा और ड्राइवर सत्यपाल की दबंगई चलती है ,बनावटी बातों का हवाला देकर करते हैं अवैध वसूली  टैक्टर ड्राइवर के आरोपो के अनुसार बरहन नागला गोल फाटक पर ट्रैक्टर के आगे 100 नम्बर ग‍ाडी  निकल  रही थी तभी अचानक से ढलान होने के  कारण पीछे आ रहे ट्रैक्टर मे लग गई तभी ट्रैक्टर ड्राइवर को टैक्टर  से उतार लिया और 100 नम्बर ड्राइवर और दरोगा गाड़ी में नुकसान होने का हवाला देने लगे और ट्रेक्टर ड्राइवर को काफी धमकियां भी दी और बिना गलती के ट्रैक्टर ड्राइवर से मौजूदा स्थिति में 4500 रुपये भी छीन लिए मामला वहीं रफा दफा किया ट्रैक्टर ड्राइवर बरहन रेलवे फाटक के दूसरी तरफ से अपना ट्रैक्टर सही करा कर ला रहा था पहले भी दरोगा ड्राइवर के खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं कुछ समय पहले आवलखेडा में एक टेम्पो चालक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था एक टेम्पो वाले का टेम्पू रात्रि में धोखे से खाई में पलट जाने पर उसे बिना गलती के थाने में लाकर बंद किया और पूरी रात उसे थाने में ही रखा मौके पर टेम्पू चालक ने अपने कागज भी दिखाये मगर 100 ड्राइवर फिर भी नहीं माना और थाने लाकर बंद करा दिया सुबह टेम्पू चालक के रिश्तेदारों को बुलाकर उनसे पैसों  की मांग की जब रिस्तेदारों ने 4000 दे दिये टेम्पो सहित टेम्पू चालक भी  को छोड़ा और मामला वहीं निपट गया आखिर क्या कर रहा है प्रशासन पुलिस के द्वारा क्या किसानों और लोगों पर इसी प्रकार होते रहेंगे अत्याचार क्या इसी प्रकार खुलेआम पुलिस वाले करेंगे वसूली उच्चा अधिकारी भी नहीं उठाते ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कोई भी कदम बरहन थाना बन कर रह गया है वसूली का अड्डा डग्गेमार से भी होती है हफ्ता वसूली।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: