Translate

Tuesday, October 23, 2018

पुलिस अधीक्षक खीरी ने 01 दरोगा व 01 सिपाही को किया निलम्बित

लखीमपुर खीरी से शिवेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी। उ0नि0 नरेश कुमार, प्रभारी चैकी बेलरायाॅ, थाना तिकोनिया, जनपद खीरी के विरूद्ध महिला को परेशान एवं प्रताड़ित करने की शिकायत प्राप्त हुई। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना एवं क्षेत्राधिकारी निघासन, जनपद खीरी से शिकायत की जाॅच करायी गयी, जाॅच से उ0नि0 नरेश कुमार द्वारा महिला के मोबाइल पर काॅल करने एवं आॅडियो रिकार्डिंग में महिला के प्रति अशोभनीय व अमर्यादित भाषा का प्रयोग करने सम्बंधी आरोप प्रथम दृष्टया सत्य पाये गये। अतः उ0नि0नरेश कुमार, को तत्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर प्रारम्भिक जाॅच करायी जा रही है। वही आरक्षी ना0पु0 राम किशोर यादव, थाना हैदराबाद, जनपद खीरी द्वारा नृत्य समारोह में वर्दी पहनकर सार्वजनिक रूप से पैसे दिये गये। आरक्षी के इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया एवं इलैट्राॅनिक मीडिया पर प्रसारित होने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। अतः कां0 राम किशोर यादव, को तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर प्रारम्भिक जाॅच करायी जा रही है।

No comments: