मीटर रीडर के साथ मारपीट का मामला
फिरोजाबाद।। जनपद के पकोतवाली थाना दक्षिण में मीटर रीडर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार हिमांयूपुर बगीची क्षेत्र में बिलिंग जांच करने के दौरान कार्य में वाधा पहुंचाते हुये लक्ष्मण नाम के एक युवक ने बिलिंग न कर चुपचाप वापस लौट जाने की चेतावनी दी जिसके न मानने पर लक्ष्मण और उसके 10 - 12 साथियों ने फ़्लूएंटग्रिड लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत मीटर रीडर अनुज कुमार पुत्र रोहताश के साथ अभद्रता और मारपीट शुरू कर दी। सूचना पर डॉयल 100 की टीम के घटना स्थल पर पहुंचने से पहले ही लक्ष्मण अपने साथियों के साथ मौके से भागने में सफल रहा। जिनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग थाना प्रभारी कोतवाली थाना दक्षिण, फिरोजाबाद से की है। कार्य में बाधा पहुंचाने एवं अभद्रता के साथ साथ जानलेवा हमला करने वाले दबंगों में विकास बाबू पुत्र मनोज कुमार, निवासी महावीर नगर, कीर्ति पुत्र प्रताप सिंह निवासी जगजीवन, भीम नगर, विमल पुत्र कुंवर पाल निवासी ग्राम नगला नत्थे, थाना खैरगढ़,संजय यादव पुत्र अजयवीर निवासी कुर्री, थाना लाइनपार,कपिल पुत्र महेशचंद्र, निवासी कोटला मौहल्ला,अंशुल विश्नोई निवासी गली - 3, भीमनगर, डोरेलाल निवासी रामनगर, हरेंद्र निवासी पत्थर गली, चन्द्रवार गेट, फिरोजाबाद के सभी आरोपी बताया जा रहे है। ये जानकारी हमे फ्लुएंटग्रिड लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव बघेल के द्वारा प्राप्त हुई।।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment