बंडा,शाहजहाँपुर। थाना बण्डा क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने में नाकाम थाना बण्डा पुलिस स्वयं अतिक्रमण करने पर आमदा हो गई हैं। व्यापारियों द्वारा किये गये अतिक्रमण से कम से कम रास्ता तो खुली रहती है लेकिन थाना पुलिस द्वारा तो लोगों के आने जाने का रास्ता ही बन्द कर दिया गया है। थाना पुलिस इस बात कोई ध्यान नहीं दे रही है कि उसके द्वारा अतिक्रमण में आने जाने वाले लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।थाना बण्डा के गेट के सामने सड़क विभाग यात्रियों को इधर से उधर जाने के लिए डिवाइडर में जगह छोड़ दी गई है। इससे पहले या तो राहगीर अथवा गाड़ियाँ करीब 150 मीटर पहले मुख्य चैराहे से होकर जायें या फिर थाने के सामने वाले डिवाडर से आगे करीब 150 मीटर घूमकर सड़क के इधर से उधर जा सकते हैं। इसलिए राहगीरों की दिक्कत दूर करने के लिए सड़क विभाग द्वारा कुछ जगह थाने के सामने छोड़ी जा चुकी है।इसमें एक खास बात यह है कि खण्ड विकास कार्यालय को जाने वाली रास्ता इसी जगह के करीब है। लेकिन थाना पुलिस द्वारा ट्रैफिक पुलिस के दो डिवाडर लगाकर उस जगह को प्रतिबन्धित कर दिया गया है। कभी-कभी उसमें थोड़ी सी जगह छोड़ दी जाती है जिसमें से मोटर साइकिल भी बड़ी मुश्किल से निकलती है। अब तो हालात यह हैं कि पुलिस ने दोनो डिवाइडरों को तार से बाँध कर रास्ता बिल्कुल बन्द कर दिया है जिससे वाहन चालकों को काफी दूर से होकर आना पड़ता है तथा पैदल यात्री सड़क विभाग द्वारा लगाये गये डिवाइडरों को कूद कर दूसरी तरफ जाता है इससे कई बार बड़ी दुर्घटनायें होने से बाल-बाल बच जाती है
बंडा,शाहजहांपुर से शिवकुमार कुशवाहा की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment