Translate

Friday, October 12, 2018

इन्द्रा नगर मे कूड़ेदान पर नगर निगम कर रहा लापरवाही

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। केन्द्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार स्वच्छता अभियान को लेकर जितना गम्भीर है कानपुर नगर निगम का सफाई विभाग कतई संजीदा नही है। हालात यह है कि इन्दिरानगर के लिये जो दो डस्टबिन रखवाने के लिये एलाट हुये  विभागी तौर पर नगर निगम स्थान उपलब्ध कराने में लापरवाही कर रहा है। जनता ने अवगत कराया कि 5 साल से त्रिभुवन पैलेस के निकट बिना किसी की आपत्ती से रखा डस्ट बिन का स्थान नगर निगम पिछले तीन माह से लगातार बदल रहा है। इस सम्बन्ध मे फोन पर हुई रहमान से वार्ता के चलते रहमान जी कहते हैं कि पब्लिक बताए कि  कूड़ादान कहाँ रखवाया जाये, एक हास्यास्पद बात है। आनन्द मंगल क्लब के म मं जी पी अग्रवाल का कहना है मार्ग से फुटपाथ नगर निगम अथवा स नि नि के आधीन होता है इसमे पब्लिक क्या बताए। अब  विभाग अपने अधिकार का प्रयोग न कर जनता को आपस मे लडवाने की राजनीति कर रहा है कि डस्टबिन जनता खडे हो कर रखे। सूत्र बताते है कि एक रसूखदार के कहने पर डस्टबिन नहीं रखा जा रहा है फिलहाल इलाका के हजारो परिवार के घरों से निकलने वाले कूडे को लेकर आम और खास बेहद परेशान है समझने वाली बात यह है नगर निगम का सफाई विभाग उन लोगो की हा हुजूरी मे लगा है जो फुटपाथ पर अवैध रूप से अपनी दूकान खोले हुए है जबकि आम नागरिक कोई आपत्ति नही कर रहा। होना तो चाहिये यह कि नगर निगम अपने प्रशासनिक अधिकारो का प्रयोग करे।

No comments: