दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। आदि गंगा गोमती के लिए कार्य कर रहे संगठन"गोमती सेवा समाज"द्वारा पैनासोनिक कैमरा एम्बेसडर व् वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह की 60 से अधिक तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है। जिसमें सतपाल सिंह द्वारा खींची गई तस्वीरें में गोमती के विभिन्न पहलुओं को दर्शाया गया है,गोमती की सुंदरता, चुनैतियाँ, समाधान व गोमती सेवा समाज के गोमती बचाओ अभियान को भी दर्शाया गया है । यह प्रदर्शनी मोहम्मदी रामलीला में स्टेट बैंक के निकट लगायी गयी है।सतपाल ने सभी क्षेत्र वासियों से प्रदर्शनी देखने आने की अपील करते हुए कहा कि यह उनकी अपने जिले व् मोहम्मदी नगर में पहली प्रदर्शनी है जिसका उद्देश्य समाज को नदी, पर्यावरण व संस्कृति के और नजदीक लाना है। प्रदर्शित की गयीं तस्वीरें उन्होंने पिछले एक दशक में खींची हैं जिसमें उन्होंने गोमती की वर्तमान स्थिति को दर्शाने का प्रयास किया है। इवेंट संयोजक व टीम के सदस्य ओम प्रकाश मौर्या ने बताया कि यह प्रदर्शनी शुक्रवार से सोमवार तक शाम चार बजे से रात्रि तक खुलेगी। और इस प्रदर्शनी के साथ मोहम्मदी पुस्तकालय का भी स्टाल लगाया गया है जिसमें नगर व क्षेत्र वासियों को मोहम्मदी लाइब्रेरी के बारे में सूचना मिल सकेगी। संस्था के सचिव मनदीप सिंह ने नगर व क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में आएं व गोमती मित्र बनकर गोमती बचाओ अभियान में अपना सहयोग दें। और उन्होंने आगे बताया कि इस प्रदर्शनी में आकर मोहम्मदी पुस्तकालय की सदस्यता भी ले सकते हैं ।सतपाल सिंह की तस्वीरों के साथ गोमती सेवा समाज के प्रशांत मिश्रा, मनदीप सिंह,अनुभव गुप्ता व् प्रियांशु त्रिपाठी की भी एक एक तस्वीर को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है।
Translate
Saturday, October 27, 2018
"गोमती सेवा समाज"द्वारा पैनासोनिक कैमरा एम्बेसडर व् वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर सतपाल सिंह की 60 से अधिक तस्वीरों की प्रदर्शनी आयोजित की
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment