Translate

Thursday, October 25, 2018

मेला श्री रामलीला में रावण वध की लीला संपन्न हुई धू-धू कर जला रावण का पुतला

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। जनपद की नगर पालिका परिषद मोहम्मदी द्वारा आयोजित मेला श्री रामलीला में  रावणवध की लीला संपन्न हुई।इसके बाद रावण व मेघनाथ के पुतलों का दहन किया गया।इस अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारियों सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। रामलीला मैदान में राम और रावण की सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ कई बार श्री राम ने रावण के 10 सिर और 20 भुजाएं काट डाली लेकिन रावण की मृत्यु ना होते देख श्रीराम विचलित हो गए तभी विभीषण ने श्रीराम को बताया कि रावण के नाभि कुंड में अमृत है।तब राम ने अग्निबाण द्वारा रावण की नाभि पर प्रहार किया तथा उसकी नाभि कुंड में अमृत को सुखा दिया जिससे रावण की मृत्यु हो गई रावण की मृत्यु होते ही पूरा रामलीला मैदान जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा इसके बाद तमाम आतिश बाजो ने भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया तथा रावण मेघनाथ के पुतलों मैं आग लगा दी गई।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा मेहरोत्रा , उपजिलाधिकार वीडी वर्मा ,पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद अधिशासी अधिकारी डीके राय ,प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह,जे0पी यादव रमाकांत द्विवेदी ,नगर पालिका परिषद के शिवनंदन रस्तोगी ,आनंद श्रीवास्तव , शिवम राठौर, आशुतोष तिवारी ,उदित सैनी , सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

No comments: