Translate

Sunday, October 28, 2018

होटल में भीषण आग लगने से मची अफरा-तफरी

आगरा। फतेहाबाद रोड पर उस समय हड़कंप मच गया जब टीडीआई मॉल के सामने स्थित उत्कर्ष विला होटल के रूम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते हैं आग ने विकराल रूप ले लिया और उसकी ज्वालाएं होटल के कमरे के बाहर निकलने लगी।होटल के कमरे में लगी आग की सूचना मिलते ही होटल में भी अफरा तफरी मच गई। होटल में मौजूद लोग अपनी जान बचाने को बाहर भागने लगे। होटल के कमरे में लगी आग की लपटें खिड़की से बाहर निकलता देखकर वहां से गुजर रहे लोग भी मौके पर ही रुक गए जिसके कारण रोड पर जाम की स्थिति बन गयी। होटल में लगी आग की सूचना तुरंत होटल कर्मियों ने फायर विभाग और क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस और दमकल की कई गाड़िया मौके पर पहुँच गयी।फायर कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन आग के कारण पूरा कमरा तहस नहस हो गया। फायर बिग्रेड अधिकारी का कहना था कि आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग किन कारणों से लगी है यह जांच का विषय है। वहीं होटल प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की हताहत तो नहीं हुई लेकिन लाखों रुपए का नुकसान इस्साक की वजह से हो गया है। फिलहाल होटल प्रशासन ने भी किसी तरह की अनहोनी ना होने से राहत की सांस ली है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: