Translate

Saturday, October 27, 2018

कॉग्रेस पार्टी की फसल मुआवजा क्रांति रैली 28 अक्टूबर 2018 को

मोहम्मदी खीरी ।। तहसील मोहम्मदी में धौराहरा पूर्व सांसद जितिन प्रसाद के द्वारा फसल मुआवजा क्रांति रैली 28 अक्टूबर2018 रविवार को 11:00 बजे गिरीराज मैरेज लाॅन गोला रोड मोहम्मदी से निकाली जाएगी। इस रैली में जितिन प्रसाद की मांगे किसान के हित में है । रैली के पोस्टरों वह बैनरों पर मौजूदा सरकार पर जितिन प्रसाद ने कई सवाल नारों के माध्यम से किए हैं। जो कि इस प्रकार हैं । बर्बर रोड खूनी ना बनाओ, रूका हुआ निर्माण कराओ । अधूरा वादा पूरा करो, मोहम्मदी को अब जिला करो। व गौ माता को गौशाला दो, पीड़ित किसानों को हर्जाना दो । इस प्रकार के नारों से बैनर और पोस्टर सजे हुए हैं। यह विशाल रैली में कई जिलों से किसान इसमें भाग लेने के लिए आ रहे हैं। इस रैली को फसल मुआवजा क्रांति रैली बनाने में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी मोहम्मदी का पूरा सहयोग बना हुआ है।

मोहम्मदी खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: