Translate

Saturday, October 6, 2018

पैतृक भूमि पर भू माफियाओं का कब्जा, पीड़ित ने मंडल आयुक्त से लगाई न्याय की गुहार

फतेहपुर।। पैतृक भूमि भूमाफिया व दबंगों द्वारा आतंक और गुंडागर्दी के बल पर किए गए कब्जे को हटवाने के संबंध में पीड़ित ने मंडल आयुक्त को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर निवासी कोर्राकनक थाना लिलौली के पिंटू सिंह व विष्णु प्रताप सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह ने बताया कि उनकी पैतृक भूमि गाटा संख्या 2429 व 2082 रकबा लगभग 18 बीघा ग्राम में है जिस पर विपक्षी गढ़ रामकृपाल यादव पुत्र दीनदयाल यादव व नीरल यादव व अंकुश यादव , ज्ञानेंद्र यादव व ज्ञान बाबू यादव और धीरज यादव पुत्र गण रामकृपाल यादव निवासी ग्राम डढ़ियार मजरा कोर्राकनक थाना लिलौली ने अपने आतंक व गुंडागर्दी और राजनैतिक पूर्ण शासन सत्ता के बल पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया तथा उक्त व्यक्ति पेशेवर भूमाफिया है जिनके विरुद्ध आपराधिक मुकदमे भी न्यायालय में विचाराधीन है वही 18 सितम्बर को पीड़ित अपने कार्य से नई तहसील फतेहपुर से घर जा रहा था तभी कुछ दूरी पर पहले से घात लगाए बैठे श्याम बिहारी पुत्र दीनदयाल, ज्ञानेंद्र पुत्र राम कृपाल यादव व अन्य दो अज्ञात लोगो ने आकर घेर लिया और अभद्रता के साथ गोली गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे तभी झगड़ा होते देख राहगीरों ने बीच-बचाव कर पीड़ित को बचा लिया वही उपरोक्त सभी लोग गाली देते हुए व मुकदमा वापस नही लिया तो जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए वही पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मंडला आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: