Translate

Wednesday, October 24, 2018

नगर भ्रमण करते हुए गल्लामंडी पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम

राज्याभिषेक के साथ श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी पदाधिकारियों का किया सम्मान

फिरोजाबाद।। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी फिरोजाबाद के तत्वावधान में उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला मंचन का रविवार को राज्याभिषेक एवं राजगददी मिलने के साथ ही समापन हुआ। रामलीला मैदान से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के साथ राम भक्त हनुमान के स्वरूप रथ में बैठकर  प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचे जहां विश्राम पश्चात रथ में बैठकर सदर बाजार, मुहल्ला अट्टावाला, सब्जी मंडी होते हुए गल्ला मंडी पहुंचे। मार्ग में जगह जगह पर स्वरूपों की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। मार्ग में विधुत की आकर्षक सजावट और नगर निगम के जलकल विभाग फिरोजाबाद द्वारा टैंकर से जल का छिड़काव एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सफाई की व्यवस्था पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल की देखरेख में किया गया।पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंचकर सभी स्वरूपों ने शिवजी की पूजा अर्चना की। गल्ला मंडी समिति द्वारा मंच पर सभी स्वरूपों को स्थान दिया गया।राज्याभिषेक पश्चात परंपरागत तरीके से भगवान राम के राज्याभिषेक किया गया और रामदरबार के सभी स्वरूपों की श्री सनातन रामलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं नगर वासियों ने आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। राज्याभिषेक पश्चात भगवान राम का डोला राजगददी हेतु रामलीला मैदान के लिये चला जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र को राजगददी की लीला मंचन के साथ उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला मंचन का समापन हुआ। रामलीला मैदान में रात को रसिया के मंचन का दूर दूर से आये रामभक्तों ने आनन्द लिया।इस अवसर पर निगम महापौर सुश्री नूतन राठौर सहित, क्षेत्रीय पार्षद कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, आर.पी. सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, उमेश यादव, गिर्राज यादव, सोनू यादव, मनीष अग्रवाल, पंकज परमार, अतुल अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, व अन्य रामभक्त कार्यक्रम में शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: