कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। मन्धना चौराहा बीते काफी समय से पुलिस के लिए अवैध कमाई का साधन बन चला है। यू तो मार्गों चौराहों एवं तिराहो पर वाहन चालकों द्वारा बेतरतीब वाहनों को खडा कर जाम लगाना सबसे बडा कारण हुआ करता था।पर इस चौराहे की बात कुछ और है । यहाँ जाम का लगना मतलब खाकी वर्दी को दाग देने को अमादा चन्द पुलिस कर्मी ।हमे बताने की जरूरत नही आप बस चौराहा किनारे दिल थामकर खडे हो जाए आपको पुलिस के चन्द सिपाहियों हाथ फैला ट्रक बस यहाँ तक विक्रम चालकों से वसूली करते दिखाई दें जाएगे।सरकार द्वारा हर महिने मोटी रकम पाने वाले इन खाकी वर्दी वाले बेधड़क वसूली करते दिखाई देगे।अब किसी मरीज को इलाज के लिए क्यो न हायलट रिजेसी ले जाने की जल्दी हो पर इनको उन सबसे कोई न लेना है बस ये भले और इनकी वसूली भली।लोगो को पुलिस वालो को भला बुरा कहते सुना जा सकता है।
Translate
Thursday, June 28, 2018
वाहनों से की जाने वाली अवैध वसूली जाम का कारण
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment