Translate

Wednesday, June 27, 2018

बस से उतरते समय महिला आई बस के नीचे हुई मौत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र के नारामऊ जी टी रोड पर सुबह काम पर जा रही महिला की बस से उतरते समय गिर गयी। फलस्वरूप उस के उपर से बस का पिछला पहिया चढ गया। और महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। जानकारी के मताबिक बिठूर के पेम गाँव निवासी राहुल शर्मा की पत्नी गोमती 28 साल सुबह बस से नारामऊ जी टी रोड स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में काम करने जा रही थी । बस से उतरने के दौरान  अचानक गिर पड़ी । जिससे पिछला पहिया सर पर चढ़ गया। और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।साथ में काम करने वाली उसकी साथी महिला रानी की सुचना पर पहुचे परिजनों ने जी टी रोड जाम करने की कोशिश की लेकिन तबतक मौके पर पहुचे आला अधिकारियो ने परिजनों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया। और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।ससुर कमलेश की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है । और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गयी है।

No comments: