Translate

Friday, June 29, 2018

आपसी भाईचारा बढ़ाएगा तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव: देवकीनंदन ठाकुर

28 से 30 जुलाई तक तालकटोरा स्टेतडियम में होगा सांस्कृतिक महोत्सव

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
नई दिल्ली।। जब भी कला के नजरिए से किसी देश को देखा जाता है तो हमारे देश की अंतर्भूत ताकत का जिक्र सबसे पहले आता है। यही वजह है कि आज पूरा विश्वू भारत की कला शक्तिह और कला साधना का लोहा मानता है। हमारे पास ऐसी ऐसी सांस्कृतिक विरासत है जिसकी तलाश पूरी दुनिया को है। लेकिन आज हमारा युवा अपनी ही संस्कृति से दूर होता जा रहा हैए ऐसा कहना है मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर जी का। तालकटोरा स्टेडियम में तीन दिन तक यानि 28 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले इस मेगा सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए देश से विलुप्त होती जा रही संस्कृति को बचाने और आपसी भाईचारे को बढ़ावा देने के मकसद से लोगों के दिलों में भारतीय संस्कृति को जगाने और उसे जिंदा रखने के लिए मशहूर आध्यात्मिक गुरु श्री देवकीनंदन ठाकुर जी अलख जगाएंगे। इस सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन नाइजो इवेंटस एवं एबोड फर्स्टो ग्रुप ऑफ कंपनीज करने जा रही है। एबोड फर्स्ट ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टऑर व एनआरआई पृष्ठभूमि के संदीप देसवाल कहते हैं कि इस सांस्कृतिक महोत्सव के जरिए हम युवाओं को अपने देश के कल्च र से जोडने की एक अमूठी मुहिम की शुरूआत करने जा रहे हैं। वे बताते हैं कि केंद्र सरकार की प्रगतिशील नीतियों की वजह से एनआरआई कम्युनिटी में यकीन बढ़ा है उनमें उत्सोह पैदा हुआ है। केंद्र सरकार संस्कृत, संस्कृति और संस्काार के साथ व्याीपार को जोडने का काम कर रही है। यही वजह है कि लोग व्यहवसाय करने अपने देश की ओर वापस लौट रहे हैं। संदीप देसवाल के मुताबिक तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस सांस्कृसतिक महोत्सदव में महिला सशदक्तिकरण, ग्रोइंग इंडिया और ट्रेडिशन व कल्चहर को बढावा देने के मकसद से कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। खासकर बेटी बचाओ बेटी पढाओ जैसे मुद्दे को बढ़ावा देने के मकसद से समाज में उल्लेखनीय काम करने वाली व अलग.अलग क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने वाली महिलाओं को इस सांस्कृतिक महोत्सव के दौरान सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम के दूसरे दिन ग्रोइंग इंडिया के तहत देश के प्रमुख बिजनेस पर्सनालिटीसए स्पोर्ट्स स्टार और इंडियन सोसाइटी एंड कल्चर में योगदान करने वाले एनआरआई को एक उचित मंच दिया जाएगा। वहीं देश के लिए शहीद हुए पुलिस कर्मियों और जवानो के परिवारों को सम्मोन के साथ उनको आर्थिक मदद भी दी जाएगी। कार्यक्रम के तीसरे और आखिरी दिन आधुनिक संस्कृत, संस्कृति एंव संस्कार पर कार्यक्रम केंद्रित होगा।गौरतलब है कि इस मेगा इवेंट में भारत सरकार के कई केंद्रीय मंत्री शिरकत करेंगे हीए वहीं स्पोर्ट्स स्टार बजरंग पुनिया, सुरेंदर नाडाए विजेंदर सिंह, शिवानी कटारिया भी मौजूद होगे। उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों में जाने.माने उद्योगपतिए एनआरआईए फॉरेन डेलिगेट्स समेत करीब सात हजार से ज्यादा लोगों के शिरकत करने की उम्मीएद है। कार्यक्रम के आयोजक नाइसो इवेंट्स और अबोड फर्स्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर संदीप देसवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य मकसद लोगों के बीच खो रही संस्कृति को बचाना है। पूरे विश्व में अपने देश का नाम रोशन कर रहे और देश को तरक्की की ओर ले जा रहे लोगों को उनकी उपलब्धियो के लिए उचित सम्मांन दिलाना भी हमारा लक्ष्यी है।

No comments: