आगरा। नगर निगम के साफ सफाई के ट्रक सिकन्दरा से सैक्टर 13 में सड़क किनारे खाली जमीन पर ट्रक एवं टैन्कर से बदबूदार पानी छोड़कर तीन चार दिन बाद डालकर चले जाते हैं। बदबूदार पानी से सिकन्दरा सेक्टर 13 के बस्ती के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। टैंकरों द्वारा डाली गई पानी क्षेत्र में इतनी बुरी तरह से बदबू आती है जिससे भयानक सकृमण रोग फैलने की आशंका बनी हुई है। बस्ती के लोगों ने बताया कभी कभी सांस लेने में तकलीफ होती है। जहां पानी छोड़कर जाते हैं। वहां पर झुग्गी डालकर गरीब लोग भी रहते हैं। नगर निगम की ओर से इस समस्या के निराकरण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। आज भी टैकर द्वारा बदबूदार पानी जो छोड़ा गया है। छोड़ा गया पानी एकदम काला और बदबूदार निकल रहा था। नगर निगम कर्मचारियों द्वारा टैकर से बस्ती से छोड़े गए बदबूदार पानी की वजह से लोगों का जीना मुश्किल बना हुआ है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment