Translate

Wednesday, June 27, 2018

सामूहिक विवाह समारोह में चौबीस जोड़ो ने जीवन भर साथ रहने को अग्नी के लिए सात फेरे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l जिंदगी भर साथ निभाने की कसमें खाई और सुख हो या दुख में कभी साथ ना छोड़ेंगे इस इन कसमों के साथ आज पनकी मंदिर प्रांगण मे 24 जोडो का हिंदू रीति-रिवाज के साथ सवॅजातीय सामूहिक विवाह संपन्न होगा  गया।इस अवसर पर  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पनकी मंदिर के बडे महंत रमाकांत दास महाराज जी व पनकी मंदिर महंत श्री जितेन्द्र दास महाराज जी पनकी महंत कृष्णा दास महाराज जी  राष्ट्रीय अध्यक्ष यल पी सिंह  श्याम शुक्ला ने सभी  24 नवविवाहित  जोड़ों के  मंगलमय जीवन की  ईश्वर से कामना की  साथ ही उनको जीवन यापन के लिए  इस्तेमाल में आने वाली  सभी प्रकार की वस्तुएं  उन्हें उपहार स्वरूप  भेट की  इस मौके पर भारतीय मानवाधिकार गुड्डू विश्वकर्मा ,हिमांशु राठौर मनु दीक्षित, कौशलेन्द्र पाण्डेय। अकित अनुज सोनी सिंह  आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

No comments: