Translate

Thursday, June 28, 2018

आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस टीम के गठन को एक महीना पूरा होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आओ मिलकर कहें Stop- no more molestation का आयोजन किया गया

आगरा।। आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस टीम के गठन को एक महीना पूरा होने के उपलक्ष में कार्यक्रम आओ मिलकर कहें Stop- no more molestation का आयोजन किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी. ग्रामीण (पश्चिम) डॉo अखिलेश नारायण सिंह जी ने मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की, सोसाइटी के सचिव एवं संस्थापक तुषा शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहर में आए दिन हो रही बच्चों के साथ तमाम तरह की घटनाएं को लेकर था, जो कि समाज में कार्य कर रही तमाम संस्थाओं के लिए एक अहम मुद्दा है,डिफेंस टीम का एक महीने के अंदर 6 बच्चों को उनके परिवारों से मिलाने के लिए पूरा सहयोग रहा है, टीम द्वारा जल्दी शहर में जगह-जगह अभियान को डिफेंस के कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे ताकि बच्चे अपनी सुरक्षा को लेकर सचेत रहना सीखेंl  कार्यक्रम में आगरा शहर की तमाम संस्थाओं ने भागीदारी की और इस मुद्दे को लेकर अपने विचार रखें,नितेश अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।राजकुमार उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस.पी (ग्रामीण) डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह जी ने आशीर्वाद चाइल्ड डिफेंस के कामो की सराहना की एवं अपने सहयोग का वादा भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ संगीता मल्होत्रा,वत्सला प्रभाकर,प्रांजल वशिष्ठ, गोपाल,विवेक रायजादा,अभिलाषा,नितिन, अरविंद,भूमि,विपिन श्रीवास्तव, एकता जैन, अनिल जैन,सुनील छत्रपाल,नितिन जोहरी, दीपक हिमांशु, आलोक, विशाल शर्मा, अरुण शर्मा आदि उपस्थित रहेl

आगरा से कान्हा बघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: