Translate

Thursday, June 28, 2018

उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में उद्योग बन्धु की बैठक विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देष दिये कि उद्योग बन्धुओं को आस्वस्थ करते हुए उनके लम्बित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण किया जाये। श्री किशन कुमार अग्रवाल मैसर्स सन इन्फ्रा सर्विसेज प्राइवेट लि0मि0 लोधीपुर ने बैठक में अवगत कराया कि रामलीला मैदान से हथौड़ा चैराहा तक की सड़क पर यातायात बहुत अधिक रहता है जिससे जाम लग जाता है। इसके साथ ही यह भी अवगत कराया गया कि अजीजगंज का नाला ठीक न होने तथा पूरा न बनने से जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या रहती है। श्री अग्रवाल द्वारा रोड को चैड़ी करने तथा अतिक्रमण हटवाने एवं नाला ठीक कराने आदि का अनुरोध किया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरण का समयान्तर्गत निस्तारण करें। इसी क्रम में श्री विष्वामित्र मैसर्स तलवाड इण्डस्ट्रीज ए-8 औद्योगिक आस्थान रोजा शाहजहाँपुर ने बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि आस्थान रोजा में मैसर्स तलवाड इण्डस्ट्रीज के नाम से उनकी इकाई स्थापित है जिसमें वह अपने बेटे और बहू को पार्टनर बनवाना चाहते हैं। जिस पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग  एवं उद्यम प्रोत्साहन को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर प्रकरण का निस्तारण किया जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि राइस मिलों द्वारा जो भी प्रकरण लम्बित पड़े हैं उसका निस्तारण करने के लिए डिप्टी आर0एम0ओ0 को आदेशित किया।जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं से वृक्षारोपण की स्थिति की जानकारी ली। जिसमें उद्योग बन्धुओं द्वारा बताया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु तैयारी चल रही है। गड्ढों की खुदाई हो चुकी हैं। उन्होंने बताया कि वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री-गार्ड भी लगाने की तैयारी की जा रही है।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) नगर मजिस्ट्रेट, डिप्टी आर0एम0ओ0 सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण आदि उपस्थित रहे।

No comments: