Translate

Tuesday, June 26, 2018

गंगा मेले में श्रद्धालुओं ने जम के लगाई डुबकी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर के घाटो पर गंगा अवतरण के कारण मेला लगा हुआ था। कानपुर हमे निकटवर्ती जनपद जालौन बादा झांसी से हजारो श्रद्धालु आए थे जिन्होने पहले स्नान किया बाद मन्दिर शिवाला मे पूजन अर्चना किया। दान आदि देकर पुण्य कमाया।बताते है करोडों साल पहले अपने पुरखो को उतारने के लिए ब्रह्मा भोलेनाथ की घोर तपस्या कर भगवती गंगा को ब्रह्म लोक से प्रथ्वी पर लिए थे इस बार पुरुषोत्तम मास पडने के कारण दो बार दशहरा मनाया गया। पुलिस का काफी फोर्स रहा इस कारण सब ठीक ठाक रहा।

No comments: