मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। विश्व योग दिवस पर थाना तहसील सहित तमाम संस्थाओं में किया गया योग शिविर का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित योग शिविर में तमाम लोगों की जन सहभागिता रही तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा सहित तमाम अधिकारियों नगरपालिका कर्मचारियों को अनुदेशक सचिंद्र दीक्षित ने कराया योग वही थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मियों को पतंजलि योगपीठ के डॉक्टर सुभाष चंद्र गुप्ता ने कराया योग डॉक्टर सुभाष चंद गुप्ता ने कहा योग हमारी पुरातन संस्कृति पूरे विश्व में दी है योग को मान्यता योग करे निरोग रहे।
लखिमपुर से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment