Translate

Thursday, June 28, 2018

प्रतिबंधित फैक्ट्री पर छापा, 10 लाख का केसरिया पान मसाला और तंबाकू जब्त

आगरा।। शहर के बीचों बीच सालों से प्रतिबंधित गुटखा (तंबाकू मिश्रित पान मसाला) बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। बुधवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) की टीम ने फैक्ट्री पर छापा मारा। करीब 10 लाख का केसरिया पान मसाला और तंबाकू जब्त की गई है। साथ ही सुपारी, केसरिया मसाला और तंबाकू सहित सात सैंपल लिए गए हैं। फैक्ट्री को सील कर दिया है। सहायक आयुक्त खाद्य अजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना के बाद भारत सुपारी भंडार, कचौरा बाजार बेलनगंज में छापा मारा गया। फैक्ट्री में प्रतिबंधित तंबाकू मिश्रित केसरिया पान मसाला बनाया जा रहा था। इसे पुराने तरीके से पान मसाले में तंबाकू मिलाकर तैयार किया जा रहा था। यहां सुपारी, केसरिया मसाला और पिसी हुई तंबाकू सहित सात सैंपल लिए गए हैं। 10 लाख का पान मसाला और उसे बनाने में इस्तेमाल हो रही तंबाकू को सील किया गया है। फैक्ट्री के संचालक भरत कुमार द्वारा सुपारी तैयार करने के लिए फैक्ट्री का लाइसेंस लिया था। कार्रवाई के दौरान जिला अभिहित अधिकारी श्वेता सैनी, पंकज वर्मा, गुंजन शर्मा, पूनम, जगवीर, निशिकांत, जितेंद्र, त्रिभुवन, अजीत आदि मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: