Translate

Sunday, June 17, 2018

एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने पुलिस नियंत्रण कक्ष का फीता काटकर किया शुभारम्भ

नगर नियन्त्रण कक्ष से नगर की पुलिस रहेगी नियन्त्रित

शहर के 11 थानों की पुलिस को कन्ट्रोल रूम से जोड़ा गया हैं  
  
फ़िरोज़ाबाद।। एसएसपी राहुल यादवेन्दु द्वारा क्राइम को ख़त्म करने के लिए और एक आमजन को अच्छी पुलिसिंग सुविधा मोहिया करांने के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए जिसका परिणाम पुलिस अपनेआप में महसूस कर रही और आमजन को सुरक्षा के प्रति विश्वास दिलाने में लगी हुई है। इसी क्रम में आज एस पी सिटी कार्यालय पर नगर नियंत्रण कक्ष का एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर शुभारम्भ किया और फिर बायरलेश सिस्टम को ऑपरेट करते हुए थाना नारखी का सिस्टम पर ही फीडबैक लिया इस मौके पर एस पी सिटी राजेश कुमार सिंह ,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महेंद्र कुमार ,पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक  कुमार सिंह के अलाबा जनपद के चारो क्षेत्राधिकारी के साथ शहर के सभी थानों के थानाप्रभारी भी  मौजूद रहे। एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने बताया की एस पी सिटी के अंतर्गत 11 थाने आते है ये सारे थाने कण्ट्रोल रूम से जुड़ जायेंगे पहले जिला कन्ट्रोल रूम दबरई से जुड़े थे जिस कारण कभी कभी आवाज साफ़ नहीं आती थी अब आवाज़ भी साफ़ सुनाई देगी यदि कोई घटना होती हे तो पुलिस कण्ट्रोल रूम के टच में रहेंगी  क्योकि सभी गाड़ियों में बायरलेस सेट रहते हैं यदि साउण्ड ठीक से सुनाई देगा तो जल्दी ही पुलिस घटना स्थल पर पहुँच जाएगी। 

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: