Translate

Tuesday, June 19, 2018

तीन दिनों से एक एक बूंद पानी के लिए तरस रहे नगरवासी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। शिवली कानपुर देहात।बिजली की आंख मिचौली से नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता के चलते कस्बावासियों को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है और भीषण गर्मी में नलों में लगी टोटियां सूखी पड़ी है नगर प्रशासन तदनिद्रा में लीन है। नगर पंचायत शिवली कस्बे में जनमानस की पेयजल समस्या को देखते हुए पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था और सुचारू रूप से कस्बावासियों को पानी की सुविधा मिल रही थी लेकिन इधर कुछ दिनों से प्रायः पानी की सप्लाई लोगों को नसीब नहीं हो रही हैं और पाइप लाइन के साथ साथ घरों में लगी टोटियां सूखी पड़ी है कभी बिजली की आंख मिचौली आड़े आ रही है तो कभी नगर प्रशासन के जिम्मेदार कर्मचारियों की मनमानी कस्बा वासियों को साल रही हैं और जनमानस को शुक्रवार से लेकर आज तक जलनिगम द्वारा सप्लाई वाला पानी नसीब नहीं है भीषण गर्मी के बाबजूद भी नगर प्रशासन के कान में जूं नही रेंग रही है बस स्टॉप पर लगे वाटर कूलर भी ठूंठ बने खड़े अपनी बदनसीबी पर आंसू बहा रहे है। नगर पंचायत शिवली कस्बे के सभासद राजीव दीक्षित अरुणोदय अग्निहोत्री गौरव तिवारी जटाशंकर मोहित शर्मा अंसार अली कमलेश मिश्र सोनू कश्यप सचिन द्विवेदी डॉ प्रभात अवस्थी गंगाराम राजेश तिवारी गोपाल मिश्र सहित दर्जनों कस्बाइयों ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से शिवली कस्बे में सुचारू रूप से पेयजल आपूर्ति कराने की एक स्वर में मांग की है।

No comments: