Translate

Tuesday, June 26, 2018

बिजली के मामले मे प्रदेश सरकार फ़ेल हो गयी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा एक माह में अनेक फाल्ट एवं अघोषित बिजली कटौती के कारण से हुए परेशानियों के सम्बन्ध में केस्को मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और केस्को अधिकारी एवं सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एवं जनता के कष्ट का प्रतीक कैक्टस का पौधा भेट किया। उन्होंने कहा दीवाली एवं रमजान पर राजनीति करने वाली सरकार बिजली के मामले में पूर्णतः विफल है।साथ में नीरज सिंह, अंबर त्रिवेदी, मो. हसन रुमी,  कुतुबुद्दीन मंसूरी पार्षद मोनू गुप्ता, बबलू मेहरोत्रा पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,हरीओम पांडे एवं सर्वेश यादव, राजू खान, चेतन पांडे, हाजी जिया, हाजी सैफ चिश्तिया अफताब आलम, आशीष पांडे, सुभाष द्विवेदी, संतोष पांडे, सौरभ शुक्ला।

No comments: