Translate

Thursday, June 28, 2018

बीटेक छात्रा शबनम की बाइक सवारो ने सरेराह गोलीमार कर दी हत्या

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिल्होर के उत्तरी पूरा के राधन मार्ग पर अपनी बाइक से कालेज जा रही दासा निवादा निवासी छेदी कुरील की पुत्री थी। सूत्रो के मुताबिक बाइक सवार हमलावर पहले से युवती का पीछा कर रहे थे।बाद उसे रोक कर ताबड तोड गोली मारदी ये कहना ज्यादह ठीक होगा हमला वर्क ने युवती को सम्भालने का मौका ही नह दिया। फिलहाल सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन सक्रीय हो गया। बताने वाले तो यह भी कहते है की घटना के पीछे एक तरफ प्यार का परिणाम है।फिलहाल मामला पुलिस के लिए जाँच का विषय।

No comments: