Translate

Thursday, June 28, 2018

शराब काण्ड मे सीओ अजय को डीजीपी ने किया निलंम्बित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के मडौली मे गत दिनो जहरीली शराब पीने से हुई मौतों से नाराज आईजी ने अपनी जाँच मे अकबरपुर सदर क्षेत्राधिकारी अजय प्रकाश श्रीवास्तव को दोषी पाया आखरी एक माह बाद अजय हुए निलंबित। बताते चले मडौली की सरकारी दुकान से अवैध जहरीली शराब बिकने व बीते माह हुई मौतो के मामले पर आईजी द्वारा की गयी जांच पर इनकी भी लापरवाही सामने आयी थी। रिपोर्ट डीजीपी को भेजी गयी इस पर डीजीपी ने उन्हे निलंबित कर दिया। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने  निलंबन की पुष्टि की।

No comments: