आगरा।। उत्तम इंस्टीट्यूट में बुधवार को अवसर 2018 में छात्र-छात्रओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए। छात्रों का बड़ी कंपनियों में काम करने का सपना साकार हुआ। अवसर 2018 में आगरा और आसपास के जिलों से 1200 से ज्यादा छात्र-छात्रओं ने भाग लिया। जॉब फेयर में 100 से ज्यादा नामी-गिरामी कंपनियां आई थीं। कंपनियों द्वारा आकर्षक पैकेज की पेशकश से छात्र-छात्रओं के चेहरे खिल उठे। 600 छात्र-छात्रओं को कंपनियों ने चुना है। संस्थान के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने बताया कि जॉब फेयर में भाग लेने वाले 70 फीसद से ज्यादा छात्र-छात्रएं दूसरे संस्थानों के हैं। उनका संस्थान समाज और छात्र हित में इस तरह के आयोजन करता रहेगा। इससे छात्रों को नौकरी के लिए पलायन नहीं करना होगा। निदेशक डॉ. विक्रांत शास्त्री ने जॉब फेयर में आने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों का धन्यवाद दिया।इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ पूरन डाबर, किशोर खन्ना, भुवेश अग्रवाल और मनीष अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में प्रबंध तंत्र के सुबोध सिंह, धीरज सिंह, राहुल चतुर्वेदी, प्राचार्य डॉ. नीरज जैन, डीके गुप्ता, अरविंद सारस्वत, सोनी शर्मा और प्रियंक कक्कड़ आदि उपस्थित रहे।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment