आगरा।। विकासखंड खंदौली में एक ऐसा भी गांव है सैमरा जिसमें सरकारी लगी हुई। नलकूप के सिविल के पानी को बर्बाद किया जाता है तथा सेमरा के तालाब भी लवा लव हो गए हो 24 घंटे पानी की टंकी पानी की टंकी की टौटीयो से पानी बहता रहता है इस तरफ ग्राम सभा तथा ग्रामीणों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है एक तरफ तो जनता द्वारा पानी के लिए जाम लगाया जाता है कुछ ऐसी भी जगह हैं जहां के लोग एक एक बूंद पानी पीने के लिए तरस रहे हैं और यहां पर बड़े दुर्भाग्य की बात है जीवन की सबसे अनमोल चीज पानी को बर्बाद किया जा रहा है पानी के बगैर पानी के बगैर जिंदगी जीना भी दुर्लभ हो जाएगा ऐसी बेशकीमती पानी को बर्बाद किया जा रहा है अब देखने की बात है पानी बर्बाद करने वालों के खिलाफ ग्राम सभा विकासखंड द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।
सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment