Translate

Friday, June 29, 2018

15 दिनों के अन्दर ही 10 रुपये में जिला अस्पताल में भोजन मिलने लगेगा - जिलाधिकारी

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक आॅई रिलाइफ सोसाइटी की कैम्प कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी/समिति अध्यक्ष ने कहा कि आई सोसाइटी द्वारा भोजन प्रबन्ध समिति द्वारा प्रयास किया जा रहा है अब 15 दिनों के अन्दर ही 10 रुपये में जिला अस्पताल में भोजन मिलने लगेगा। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी/समिमि अध्यक्ष ने कहा कि सोसाइटी के माध्यम से प्रथम प्रयास में लगभग 200 लोगों को भोजन मुहैया कराया जायेगा। समिति द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष भोजन व्यवस्था, कैन्टीन व्यवस्था टोकन व्यवस्था आदि पर सुझाव दिये गये। समिति द्वारा जिलाधिकारी को सुझाव दिया गया कि जो भी व्यक्ति गरीब व्यक्तियों के खाने हेतु दान या धन मुहैया कराना चाहता है तो वह व्यक्ति संस्था के सदस्य श्री ऋषि कपूर मो0 नं0 9415035113 एवं डाॅ0 पुनीत टण्डन मो0 नं0 9829010921 पर सम्पर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने समिति के संचालकों से कहा कि किचन व्यवस्था, खाना देने व बनाने वालों की व्यवस्था आदि के लिए समिति को पारदर्षिता के साथ सभी संसाधनों की एक रूपरेखा तैयार कर उस पर विचार हेतु अद्योहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करें। समिति के समक्ष सदस्य श्री ऋषि कपूर द्वारा बताया गया कि जनपद में आई कनेक्षन सेन्टर के नाम से आई बैंक का भी प्राविधान किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/र0) सर्वेष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0 रावत एवं समिति के सदस्य आदि उपस्थित रहे।

No comments: