कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। बिठूर थाना क्षेत्र लक्षमण घाट पर नहाते वक्त दो किशोर असंतुलित हो गए फलस्वरूप गहरे पानी मे डूब गए। आज बडपूर्णिमा पर्व था सो लोग गंगा नहाने आए हुए थे । उसी मे उन्नाव जिले के हसनगंज के रहने वाले हिमांशु पाण्डेय 13 एवं अर्जुन शर्मा 14 अपने परिजनों के साथ स्नान पर्व नहाने आए थे दोनो ही लक्षमण घाट के गंगा मे नहाने उतरे दोनो एक दूसरे पर पानी उलटने लगे इसी खिलवाड़ मे कब गहरे पानी गोते लगाने लगे परिजन न समझ पाए। पुलिस को सूचना मिली उसने दोनो को किसी तरह गोता खोर के माध्यम से काफी मशक्कत के बाद गंगा की धारा से निकाला। और परिजनों ने शवों का पीएम न कराने की पुलिस से गुजारिश कर शव लेकर चले गए यह जानकारी एस ओ बिठूर ने दी।
Translate
Thursday, June 28, 2018
गंगा की गहरी धारा मे नहाते वक्त दो किशोरों की डूबने से हो गयी मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment