Translate

Saturday, June 23, 2018

प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने की आत्महत्या

फिरोजाबाद।। थाना उत्तर क्षेत्र संतोष नगर रेपुरा रोड गली नंबर 9 में सरोज पति सूरज उम्र 21 वर्ष नामक महिला ने रात 2:00 बजे फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक की जिठानी ने बताया कि सरोज के शादी से पहले ही सरोज अपने प्रेमी से प्रेम करती थी सरोज की शादी होने पर भी प्रेम नहीं टूटा प्रेमी प्रेमिका के फोन पर बातें हुआ करती थी कई बार सरोज की जेठानी ने मना भी किया मगर सरोज ने नहीं मानी सरोज को अपना पति सूरज पसंद ही नहीं था सूरज रात 11:00 बजे फैक्ट्री में काम करने चला गया और कल प्रेमिका सरोज देवी के पास फोन आया सरोज की जिठानी ने बार-बार मना करने पर सरोज देवी ने जंगले से फांसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सूचना पर थाना उत्तर प्रभारी प्रवेन्द्र कुमार मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुच गए मौके पर आकर सरोज को फांसी के फंदे से उतारा मौके पर सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार ने जायजा लिया मृतक की बॉडी को जिला अस्पताल के विच्छेदन गृह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस जांच में जुट गई। तभी लड़के के पिता व लड़के के चचरे भाई राहुल को मृतक के भाई ने जिला अस्पताल में काफी बुरी तरीके से पिटा तभी वहां मौजूद जिला अस्पताल में तैनात दरोगा जी चरन सिंह के साथ पुलिस कर्मी आदेश यादव ने पीटते हुए व्यक्ति राहुल को वहाँ से वचाकर निकला।।

No comments: