फिरोजाबाद।। एल टाउन क्रिकेट एकेडमी शिकोहाबाद के खिलाड़ी सचिन कुमार पुत्र श्री शिवकुमार निवासी मोहल्ला शंकरपुरी में रहते हैं । उनका चयन नेशनल स्कूल क्रिकेट कैम्प मैं तेज गेंदबाज के रूप में हुआ है। सचिन ने हरियाणा के रोहतक में खेली गई स्टेट चैंपियनशिप मैं चार मैचों में 12 विकेट लेकर अपनी दावेदारी पेश की सचिन कुमार सचिन ने उत्तर प्रदेश के कप्तान के रूप में गेंदबाजी एवं बल्लेबाजी दोनों में बेहतरीन प्रदर्शन किया।।। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान मध्य प्रदेश,उत्तरांचल, पंजाब, हरियाणा , पश्चिम बंगाल, कर्नाटक आदि प्रदेशों से 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है इस कैंप में खिलाड़ियों की फिटनेस एवं प्रैक्टिस मैच खिलाये जाएंगे। जिसके आधार पर स्कूल इंडिया की टीम बनाई जाएगी।। यह कैंप एस.एस.पी.एफ एवं भारतीय खेल प्रधिकरण के द्वारा देहरादून में 17 जून से 24 जून तक ओम पाठक एवं भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा जी की देखरेख में लगाया जाएगा । एल टाउन क्रिकेट अकेडमी शिकोहाबाद के कोच एवं भारतीय खेल प्राधिकरण के जिला कोऑर्डिनेटर पावन शर्मा ने सचिन कुमार को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही शिकोहाबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश नेहरु जी, गोविंद शर्मा, वीरेंद्र यादव ,माधवेन्द्र सिंह, श्रीमती नंदनी यादव, गिरेन्द्र राज पचौरी,अजय उपाध्याय, देश दीपक, पंडित राहुल शर्मा, रिक्की यादव, रोनित शर्मा, सचिन गुप्ता, अरुण ठाकुर, आकाश गुप्ता आदि लोगों ने सचिन को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment