फिरोजाबाद।। एक तरफ जहां सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को आशियाना मुहैया करवाने का पुण्य कार्य कर रही है वहीं इस कार्य को साकार करने में जिला परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग भी पीछे नहीं है प्रतिदिन सैकड़ों आवेदनकर्ताओं और लाभार्थियों को पूर्ण जानकारी सहजता से उपलब्ध कराना उनके लिए आम बात है।अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के मंडल संवाददाता कश्मीर सिंह ने जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से जानकारी चाही तो जिला परियोजना अधिकारी अनुपम गर्ग ने बताया कि अभी तक जनपद फिरोजाबाद में 1401 लाभार्थियों को 50000 रुपये की पहली किस्त के साथ साथ 200 लाभार्थियों को डेढ़ लाख रुपये की दूसरी किस्त भी जारी की जा चुकी है। उक्त योजना के अंतर्गत कम से कम 10×10 के दो कमरे, एक शौचालय , एक बाथरुम तथा एक किचन बनाने के लिए ढाई लाख रुपये की सहायता राशि लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है जिसमें केंद्र सरकार द्वारा डेढ़ लाख रुपये व राज्य सरकार द्वारा 100000 की सहायता राशि दी जा रही है। कार्यालय में प्रतिदिन सैकड़ों आवेदन पत्र प्राप्त हो रहे हैं जिसकी पात्रता की जांच कंसल्टेंट कंपनी एजेंसी SBNG द्वारा की जा रही है जिसके लिए पात्रता के नियम व शर्तो के अनुसार लाभार्थी के नाम कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए, वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए और ऑनलाइन आवेदन करने के लिए मुख्य रूप से बैनामा, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, दो फोटो एवं शपथपत्र की आवश्यकता होती है। दलालों से बचने एवं अधिक जानकारी के लिए आवेदनकर्ता किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय जिला परियोजना अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही डूडा अधिकारी अनुपम गर्ग ने बताया कि जिन लाभार्थियों को रुपयों का भुगतान हो गया है वह अपना मकान बनाने का कार्य सुरु कर दे अन्यथा उनकी विभाग द्वारा रिकबरी निकली जाएगी।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment