आगरा। महिला के साथ शराब के नशे मे की छेडछाड महिला ने लगाई एस एस पी आगरा से न्याय की गुहार । बताते चले थाना सिकन्दरा के इन्डस्ट्रीयल एरिया के चोकी का जहाँ पीडित महिला उमा देवी अपनी तहरीर लेकर थाने गई थी जहाँ से उसे चौकी भेज दिया गया चौकी जाने के बाद वहाँ चौकी इंचार्ज प्रमोद कुमार ने शराब के नशे मे उसके साथ छेड़छाड़ ओर बलत्कार क्या होता है वह बताने की बात कही महिला अपना बचाव करते हुये वहाँ से भाग आई जहाँ उसने पूरी घटना अपने पति को बताई जहाँ पति ने उसे समझाया की पुलिस हमरी नही सुनेगी ओर वह लौग चुप बेठ गये।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment