Translate

Friday, June 29, 2018

ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का किया आयोजन

उन्नाव।। नेहरु युवा केंद्र के तत्वाधान में नेहरू युवा मंडल सूसूमऊ प्राथमिक विद्यालय सूसूमऊ के प्रांगण में ब्लॉक स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का आयोजन किया गया योग शिविर में फतेहपुर 84 विकासखंड के विभिन्न युवा मंडलों से आए हुए पदाधिकारियों सदस्यों एवं युवाओं ने प्रतिभाग किया शिविर में लोगों को योग करने से फायदे के बारे में बताया गया प्रार्थमिक विद्यालय सूसूमऊ के प्रांगण में आयोजित योग शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र व पंचायती राज विभाग के सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया पतंजलि योगपीठ की तरफ से आए योग गुरु जिला योग प्रचारक योगी रामसनेही आर्य ने सभी को प्रोटोकॉल के हिसाब से लगभग 40 मिनट तक प्राणायाम कराएं और योग के विषय में विधिवत जानकारी दी इसी क्रम में ब्लॉक पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम पर गोष्ठी की गई गोष्ठी में राज्य प्रशिक्षक नेहरू युवा केंद्र श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षा स्वास्थ्य सफाई आदि सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जिसमें युवाओं द्वारा कई अहम मुद्दे उठाए गए जिनका समाधान राज्य प्रशिक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह जी ने किया के पी एन इंटर कॉलेज  के प्रधानाचार्य यूपी तिवारी जी ने युवाओं से अपील किया कि देश राष्ट्र व समाज के निर्माण में युवाओं को आगे आने की जरूरत है जिसमें युवाओं को आगे आना चाहिए कार्यक्रम का सफल संचालन श्री भरत कुमार  जी ने किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुरेंद्र प्रताप सिंह को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सूर्य कुमार ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा मंडल सूसूमऊ के अध्यक्ष श्री अमित ने कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से मेजर यूपी तिवारी, ग्राम प्रधान  देवेंद्र कुमार कुशवाहा,  श्री नारायण, दिनेश कुमार ,आदि लोग उपस्थित रहे।

उन्नाव से अंकित कुमार जी रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: