Translate

Thursday, June 28, 2018

मोहम्मदी नगरपालिका मस्त जनता त्रस्त,नहीं होती सफाई वन्द पड़े नाले

लखीमपुर खीरी।। बारिश में फिर इस वर्ष भी जलभराव से जूझेंगे मोहम्मदी के बाशिंदे,कई सालों से नगर मे नालों के पानी की निकास की समस्या वनी हुई है परन्तु नगरपालिका मोहम्मदी पानी निकास की कोई व्यवस्था अभी तक नहीं करवा पा रही है नाला सफाई का कार्य अभी तक शुरू नहीं हो सका है जिस से मोहम्मदी के बाशिंदों को अभी से चिंता सताने लगी है नगरपालिका का बारिश से पहले नालों कि सफाई का वादा था कस्बे में गंदगी की भरमार है फागिंग भी नही कराई गई है सफाई अभियान तो चल रहे हैं लेकिन कस्बे में सफाई सिर्फ कुछ चुनिंदा स्थानों पर ही दिखाई देती है नाले-नालियां गंदगी से लबालब भरे हुए हैं नालियों की क्रॉसिंग भी क्षतिग्रस्त है अगर स्थित यही रही तो बारिश होने पर पूरा कस्बा जलमग्न हो जाएगा।एक ओर जहां प्रधानमंत्री स्वच्छ भारत अभियान को लेकर तमाम तरह के प्रयास किए जाने के दावे हो रहे वहीं दूसरी ओर कस्बे के कई स्थानों पर कचरे व गंदगी से पटे नाले व छतिग्रस्त नालियों सहित कूड़े के ढेर मुंह चिढ़ा रहे हैं. अगर बात की जाए बारिश के मौसम की तैयारियों को लेकर संजीदा होने की। तो यहां व्यवस्था भगवान भरोसे पर ही है। ज्ञात हो कि नगर के तमाम मोहल्लों में थोड़ी सी बर्षा होने पर सड़को,घरों व दुकानों में कई फिट तक पानी भर जाता है जिस से जनता वड़ी मुसीवत में फस जाती है !

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: