कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर ।मंधना बिठूर रोड स्थित ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क के सामने कोल्ड ड्रिंक और फास्ट फूड की दो दुकानों मैं बीती रात अचानक आग लग जाने से लाखों की संपतजलकर राख हो गई जानकारी के मुताबिक अनंतराम दीक्षित और राजीव दीक्षित जो कि मूल रूप से संडीला गांव के रहने वाले हैं इन दोनों की दुकानें ब्लू वर्ल्ड वाटर पार्क के सामन कल रात 12:15 बजे जब यह दोनों दुकान बंद करके घर खाना खाने गए तो अचानक हाईटेंशन लाइन के बिल में शॉर्ट सर्किट हो गया और दुकान के अंदर आग लग गई । पड़ोसी दुकानदारों नहीं फोन से सूचना दी जब तक पास के फार्म हाउस से सबमरसेबल पम्प द्वारा पानी लाकर आग पर काबू पाया जाता तब तक दोनों दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना करता ने किन्ही कारणो वश फायर ब्रिगेड को सूचना न दे पाया अपितु घटना की जानकारी बिठूर थाने को जरूर देदी l
Translate
Wednesday, June 27, 2018
शॉर्ट सर्किट से लगी आग लाखों का सामान जलकर खाक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment